
रीवा जिले की जवा तहसील में लुकेश्वर नाथ मंदिर, सिरमोर में योगिनी माता स्थल, सागर जिले की मालथौन तहसील मुख्यालय का प्राचीन किला, नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के नरसिंह मंदिर और शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम पिपरोदा ऊवारी के विष्णुजी का मंदिर, शंकरजी की मढिया को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। प्रदेश में इसके पहले 492 राज्य संरक्षित स्मारक थे। अब राज्य संरक्षित स्मारक की संख्या 497 हो गई है।