RSS से नियम का पालन कराने वाली महिला IAS अब BJP के निशाने पर

भोपाल। आरएसएस से पंगा लेने वाले आईएएस अफसरों का मप्र में क्या होता है, इससे अंजान नवनियुक्त मैहर एसडीएम तन्वी हुड्डा आईएएस ने आरएसएस से भक्त निवास का किराया भरवा लिया। आरएसएस एक कार्यक्रम के लिए इसे नि:शुल्क चाहता था। भाजपा विधायक ने दखल दिया, कलेक्टर ने भी समझाया परंतु तन्वी नहीं मानी। अब वो भाजपा के निशाने पर आ गईं हैं। बता दें कि तन्वी ने 2013 में UPSC टॉप किया है।

मैहर में मां शारदा प्रबंध समिति के यात्री निवास में तीन दिनी कार्यक्रम के लिए आरएसएस के पहुंचे हैं। इनके कार्यक्रम के लिए मैहर विधायक ने मैहर की मां शारदा प्रबंध समिति की प्रशासक से मुफ्त में यात्री निवास लेने की कोशिश की जिस पर आईएएस अधिकारी व मैहर एसडीएम तन्वी हुड्डा ने पानी फेर दिया। इस मामले में कलेक्टर का हस्तक्षेप भी काम नहीं आया तो अंतत: विधायक नारायण त्रिपाठी को सवा लाख रुपए जमा कराने पड़े। 

मैहर में मां शारदा प्रबंध समिति का यात्री निवास क्रमांक तीन है। इस पूरे यात्री निवास को तीन दिन के लिए संघ के कार्यक्रम के लिए देने की खातिर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मां शारदा प्रबंध समिति से मांग की। कार्यक्रम में आरएसएस के सह सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी आए हैं। समिति की प्रशासक व मैहर एसडीएम तन्वी हुड्डा ने इसके लिए आयोजकों को आदेश दिया कि एक लाख तीस हजार रुपए किराया जमा करा दें। 

विधायक ने कहा कि संघ के कार्यक्रम के लिए निवास मुफ्त में दे दिया जाए पर प्रशासक ने इससे मना कर दिया। इस पर विधायक ने कलेक्टर नरेश पाल से हस्तक्षेप करने को कहा। लेकिन प्रशासक ने नियमों का हवाला देकर राशि जमा कराने की बात कही तो कलेक्टर ने भी हाथ खींच लिए।  इस बीच मीडिया में मसला उठने के बाद विधायक ने किराया जमा कराया और दावा किया कि वे फ्री में निवास नहीं मांग रहे थे।

SDM से खफा है विधायक त्रिपाठी
सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम के बाद विधायक और एसडीएम में ठनी है। यात्री निवास पर संघ के कार्यकर्ताओं का कब्जा है और इसमें अन्य यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!