भोपाल। पिछले छह दिनों से अपने निलंबन की वापसी की मांग पर अनशन पर बैठी IAS शशि कर्णावत ने आज रविवार दोपहर अपना अनशन खत्म कर दिया। अनशन खत्म करने के बाद शशि कर्णावत ने आरोप लगाया कि सरकार जान बूझकर उनका निलंबन वापस नहीं ले रही है।
शशि कर्णावत ने अपने गुरू जन्मजेयशरण महाराज, अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के होथों जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा। अनशन तोड़ने के बाद अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कर्णावत ने आरोप लगाया कि तीन IFS अफसरों को सजा और जुर्माने के बाद भी सरकार ने उन्हें सस्पेंड नहीं किया। जबकि उनके मामले में सरकार ने उनके एम्प्लायर केन्द्र शासन से बगैर पूछे उन्हें सस्पेंड कर दिया।
शशि कर्णावत ने छत्तीसगढ़ कॉडर के IAS अफसर लखन सिंह कैन जिन्हें उनकी ही तरह सजा और जुर्माना हुआ है को सस्पेंड नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र सरकार से उनके बारे में सिर्फ अभिमत मांगा है। कर्णावत ने बताया कि उनकी सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में की गई उनकी अपील में जल्द ही निर्णय आने वाला है।