केरल के CM से MP के DIG और कलेक्टर ने माफी मांगी, DGP और PS ने खेद जताया

भोपाल। राजधानी में आयोजित अपने सम्मान समारोह से पहले आरएसएस के विरोध का सामना करने वाले केरल के सीएम पी विजयन ने भाजपा और आरएसएस को सीधे निशाने पर लिया। उनका गुस्सा शांत करने के लिए डीजीपी और मुख्य सचिव उनसे जाकर मिले व खेद जताया। डीआईजी एवं कलेक्टर ने इसके लिए उनसे माफी मांगी परंतु उनकी नाराजगी कम नहीं हुई। उन्होंने मप्र में पुलिस व प्रशासन पर आरएसएस के लिए काम करने का आरोप लगाया। 

माकपा पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य विजयन ने कहा कि भोपाल में उन्होंने जो अनुभव किया वह संघ परिवार और उसके समर्थन वाली सरकार की संस्कृति की झलक दिखलाती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसका (प्रदर्शन) आयोजन आरएसएस ने किया था। किसी राज्य का मुख्यमंत्री जब किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा हो, बिना किसी कारण के प्रदर्शन किया जाता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि प्रदर्शन का आयोजन आरएसएस ने किया है’’

दरअसल, राजधानी के बीएसएस कॉलेज में मलयाली समाज ने सीएम विजयन का सम्मान समारोह आयोजित किया था. समारोह शुरू होने के पहले हिंदू संंगठनों ने केरल में आरएसएस स्वयंसेवकों की हत्या का मुद्दा उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विजयन बीच रास्ते से ही होटल लौट गए थे.

डीजीपी ने जताया खेद और डीआईजी ने मांगी माफी
पी विजयन को राजधानी भोपाल में विरोध-प्रदर्शन के चलते हुई असुविधा के लिए मध्य प्रदेश सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे मिलकर खेद प्रकट किया. पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘मैं और मुख्य सचिव बी पी सिंह, दोनों ने ही व्यक्तिगत रूप से केरल के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.’’ इस मुद्दे पर भोपाल के डीआईजी रमन सिंह सिकरवार और कलेक्टर निशांत वारवडे ने भी विजयन से माफी मांगी.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!