राज्य कर्मचारी संघ का राष्ट्रीय संघ से संबंध विच्छेद, महामंत्री निष्कासित

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की साधारण की बैठक अंबेडकर जयंती पार्क तुलसी नगर भोपाल में संपन्न हुई। साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की। साधारण सभा की बैठक में 5 प्रस्ताव पारित किए गए। 

प्रथम प्रस्ताव में यह पारित किया गया कि राज्य कर्मचारी संघ शिक्षक संघ की तरह सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में काम करेगा। 
प्रस्ताव क्रमांक 2 राज्य कर्मचारी संघ ने राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ से अपने आप को प्रथक किया। 
प्रस्ताव क्रमांक 3 साधारण सभा में सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से यह प्रस्ताव पारित किया कि महामंत्री श्री एमके सक्सेना को संघ से निष्काषित किया जाए एवं उनकी जगह कार्यवाहक महामंत्री श्री राजकुमार चंदेल को बनाया गया। 
प्रस्ताव क्रमांक 4 प्रस्ताव में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्ष 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन के हिसाब से पेंशन नीति लागू की जाए और सभी कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारी माननीय प्रधानमंत्री को पुरानी पेंशन लागू किए जाने हेतु पत्र लिखें। 
प्रस्ताव क्रमांक 5 राज्य कर्मचारी संघ के संविधान में संशोधन किए जाने हेतु समिति गठित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

अंत में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कार्यकारणी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव को ध्वनि मत से हाथ उठाकर पारित कराया एवं सभी सदस्यों का साधारण सभा की बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार जताया। साधारण सभा की बैठक को मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रांताध्यक्ष ने भी संबोधित किया। संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से अपाक्स के भुवनेश पटेल c.e. संघ के भुवन गुप्ता शिक्षक संघ के छत्र वीर सिंह राठौर डिप्लोमा इंजीनियर संघ के आर के एस तोमर पंचायत सचिव संगठन के दिनेश शर्मा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अरुण द्विवेदी एवं कैलाश सक्सेना नगर नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के सुरेंद्र सिंह सोलंकी अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के मनोहर दुबे cl सिंह बघेल दिग्विजय सिंह चौहान अध्यापक कांग्रेस के राकेश नायक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र शुक्ला एवं विशेष अतिथि श्री रवींद्र यति पार्षद नगर निगम भोपाल एवं किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहें एवं सभा को संबोधित किया अंत में सभी जनों का आभार जितेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने माना एवं साधारण सभा की बैठक समाप्त करने की घोषणा की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!