
ऐशबाग पुलिस ने बताया कि कल सोमवार को फरियादी सुप्रभात चौकसे पिता सुरेश चौकसे उम्र 36 वर्ष, के शिकायती आवेदन पर जय नारायण चौकसे के खिलाफ फर्जी तरीके से भूमि बेचने की धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जय नारायण चौकसे, एलएनसीटी कालेज के मालिक हैं, और फरियादी सुप्रभात चौकसे उनके भाई सुरेश चौकसे का बेटा है।
फरियादी सुप्रभात चौकसे के शिकायती आवेदन के अनुसार उनके चाचा जय नारायण चौकसे द्वारा कोलार क्षेत्र के बंजारी इलाका स्थित एसबीआई गृह निर्माण समिति की 15.83 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बेच गया है। चूंकि एसबीआई गृह निर्माण समिति का कार्यालय का पता ऐशबाग इलाके के पुष्पा नगर है, इसलिए इस मामले की रिपोर्ट ऐशबाग थाने में दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच शुरु की जा चुकी है। जमीन के जरूरी दस्तावेजों की पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।