
उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने जबर्दस्त तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अपने विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे. जहां वे लखनऊ से हेलीकॉप्टर से बहराइच जाएंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 1.30 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर करीब 1.55 बजे बहराइच पहुंचेंगे. 2 बजे वे परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. रैली स्थल से 3.10 बजे प्रधानमंत्री बहराइच से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
बहराइच के एसपी सालिक राम वर्मा ने बताया, 'पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए विशेष कमांडों भी लगाए गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए 12 आईपीएस, 15 पीपीएस, 49 सीओ समेत 4000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.'
सीमा सुरक्षा बल के महिला और पुरुष जवान 24 घंटे लगातार सीमा की निगरानी कर रहे हैं. एनएसजी कमांडो और पीएसी के सैकड़ो जवान पूरे रैली स्थल की सघन तलाशी में जुटे हुए हैं.
खास बात ये हैं कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली मंच को सजाने के लिए कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ के साथ ही थाइलैंड से फूल मंगाए हैं.