तमिलनाडु में सत्ता की लड़ाई शुरू, जयललिता की भतीजी ने किया शशिकला का विरोध

नईदिल्ली। तमिलनाडु में अब सत्ता का संघर्ष शुरू हो गया है। शशिकला को एआईएडीएमके चीफ प्रपोज किए जाने के खिलाफ जयललिता की भतीजी ने स्टेटमेंट जारी किया है। साथ ही खुद राजनीति में एंट्री करने का संकेत भी दिया है। इसके साथ ही शशिकला का निर्विरोध निर्वाचन खटाई में पड़ गया है। उनका सीधा मुकाबला दीपा जयकुमार से है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा ने कहा कि शशिकला को पार्टी की बागडोर देने से लोगों में नाराजगी आ सकती है. उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर लोग इसे प्रोत्साहन नहीं देंगे.'

राजनीति में कर सकती हैं एंट्री
जब दीपा से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में कदम रखेंगी तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो राजनीति का रुख करने में कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में इसे जनता पर छोड़ देना सबसे बेहतर है. पार्टी को उसे सुनना और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.'

मेरी बुआ शशिकला से नाराज थीं 
दीपा ने इस बात से भी इनकार किया कि जयललिता जाने से पहले शशिकला या किसी और को पार्टी का उत्तराधिकारी बनाकर गई हैं. जयललिता की भतीजी ने कहा, 'मेरी बुआ उन लोगों को राजनीति से बाहर रखना पसंद करतीं. मैं इनसाइडर थी. इस बात पर बहुत बहस हुई थी. शशिकला पर बहुत संदेह था. उन्होंने मेरी बुआ के पीछे से बहुत कुछ किया और उन्हें कुछ नहीं बताया. इस बात से बुआ नाराज थी.'

शशिकला पर लोगों की प्रतिक्रिया नकारात्मक
आपको बता दें कि शशिकला जयललिता की बेहद करीबी थी और अम्मा के निधन के बाद माना जा रहा था कि शशिकला को ही पार्टी की कमान दी जा सकती है. हालांकि शनिवार को सोशल मीडिया पर इसे लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आती रहीं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!