
आरटीआई एक्टविस्ट डॉ आनंद राय ने शिवराज सिंह और अक्षय कुमार की सीएम हाउस में हुई मुलाकात में संजय सिंह की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए थे। संजय सिंह पर फिल्मों में काला धन लगाने का आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। संजय मसानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डॉ आनंद राय ने मेरे खिलाफ ट्वीट किया और टेलीविजन चैनल पर भी मुझे लेकर अपशब्द कहे। उनके खिलाफ मैने मुंबई हाइकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है और उन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन का समय दिया है। अगर 15 दिन में वो जवाब देते हैं तो ठीक है, नहीं तो मैं उनके खिलाफ क्रिमिनल या सिविल केस दायर करूंगा।
मसानी ने कहा कि ‘सीएम’ व्यक्ति नहीं एक कुर्सी है। व्यवस्था है। मेरा सीएम से संबंध नहीं है। व्यक्तिगत रूप से परिचय है। ये व्यवस्था तो आती-जाती रहती है। डॉ. राय के कमेंट पर उन्होंने कहा कि आलोचना तक तो ठीक है, लेकिन उन्होंने मुझे ट्विटर पर गाली दी हैं।
संजय मसानी ने कहा कि डॉ आनंद राय के कहे शब्द से मैं और मेरा पूरा परिवार व्यथित है। 27 नवंबर को डॉ. राय ने ट्विटर पर अपशब्द कहे थे, जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार आहत हैं। उन्होंने मेरी चारित्रिक हत्या कर दी है। यदि वो एक भी प्रमाण दे दें तो मैं संसार छोड़ दूंगा।'
बता दें कि व्यापमं घोटाले को सामने लाने के कारण सुर्खियों में आए डॉ आनंद राय ने लिखा था कि अक्षय कुमार के साथ दिख रहा है ये मप्र का बड़ा फिल्म प्रोड्यूसर है, सरदेसाई मार्ग पर 40 करोड़ का बंगला, ओबेराय स्प्रिंग 6Th फ्लोर का मालिक है संजय, पीएम मोदी और आरएसएस अब नही पूछेंगे ये इतना काला धन कहां से लाया।