
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज आगरा के जीआईसी ग्राउंड में 33 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। खराब मौसम के कारण मंत्रीजी तय समय 11 बजे की बजाए दो बजे आगरा पहुंचे।
मंच पर गडकरी ने जैसे ही स्थान ग्रहण किया, उन्होंने सामने रखे पिस्ता की प्लेट से एक पिस्ता उठाया और खा लिया। पिस्ता, मंत्री को कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया और जितनी देर मंत्रीजी बैठे रहे, उतनी देर (लगभग एक घंटा) वे लगातार पिस्ता ही खाते रहे। मंत्री को लगातार पिस्ता खाते देख वहां आई जनता खिलखिला कर हंसती रही, पर इन सबसे बेखबर मंत्रीजी लगातार पिस्ता खाते रहे। जनता में इसे लेकर चर्चा भी होती रही और लोग हंसते भी रहे।