कलेक्टर ने उठाये किसानों के जूठे डिब्बे

बड़वानी। बड़वानी में आज से तीन दिवसीय कृषि मेला संसद सुभाष पटेल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस दौरान कलेक्टर समेत सभी आला अधिकारी मेले में मौजूद थे। बड़वानी कृषि उपज मण्डी परिसर में लगे इस कृषि मेले में जहाँ देश के अग्रणी कृषि उपकरण-खाद-बीज बनाने वाली कम्पनियां अपने स्टाल लगाये है। वही देश-प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखायेंगे। व किसानों के प्रश्नों-जिज्ञासाओ का समाधान भी किया जायगा। मेले में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। 

मंडी प्रांगण में ही किसानो के खाने पीने की व्यस्था भी रखी गई थी लेकिन कचरा डालने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई थी। सभी ने भोजन कर खाली डब्बे मंडी परिसर में ही छोड़ दिए। कलेक्टर जब भोजन करने के स्थान पे पहुचे तो इधर उधर पड़े डब्बे देख भड़क गए। अनानं फानन में अधिकारियो ने कचरे की गाडी बुलाई जिसके बाद कलेक्टर खुद ही खाने के जूठे डब्बे उठाने लगे।

कलेक्टर तेजस्वी एस नायक को जूठे खाने के डब्बे उठाते देख अन्य अधिकारी भी शर्मिंदगी के कारण डब्बे उठाने लगे। लेकिन अधिकारियो को इससे सबक लेना चाहिए की इतने बड़े आयोजन में कम से कम अधिकारियो को इस बात का ध्यान तो रखना चाहिए था। मेले के बाद एसडीएम ने अधिकारियो से जवाब तालाब किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!