
जितेन्द्र सिंह समेत 7 पदाधिकारियों को फिर से निकाला
मप्र राज्य कर्मचारी संघ की साधारण सभा की बैठक रविवार को डिपो चौराहा स्थित ठेंगड़ी भवन में हुई। इसमें प्रदेश के 49 जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे। महामंत्री एमके सक्सेना व प्रांतीय प्रवक्ता लखन पाराशर ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों की सहमति से प्रस्ताव पारित कर जितेंद्र सिंह समेत सात पदाधिकारियों को संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। शेष कार्यकाल के लिए निर्मला रोकड़े को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी बातचीत की गई।
कर्मचारी नेता को गोली मारी
भोपाल। कमला नगर इलाके में बीएमएचआरसी के कर्मचारी नेता की कार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली उनकी कार के फ्यूल टैंक के पास लगी। हादसे के वक्त कार में उनका परिवार भी सवार था। हालांकि, दोपहर में आरोप लगाने के बाद कर्मचारी नेता ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई। कमला नगर क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय विनीत शर्मा कर्मचारी नेता हैं। घटना शनिवार रात उस वक्त हुई जब वे बहन से मिलने नेहरू नगर जा रहे थे