
भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने तंज कसते हुए कहा कमलनाथ जी कांग्रेस को फिर से अनाथ कर देंगे। गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस की कमान अगर कमलनाथ के हाथ में आयी तो कांग्रेस ख़त्म हो जायेगी। वहीं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी भाजपा उपाध्यक्ष ने तंज कसा। उन्होंने कहा जो व्यक्ति राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सियां उठाये। वो मप्र में कांग्रेस की कमान नहीं संभाल सकता। अपने आप को बनाये रखने के लिए इस हद तक चापलूसी करना कतई ठीक नहीं। मैं इसको अदब नहीं मानता यह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं हो सकता। राहुल गाँधी की कुर्सी उठाने का काम सिंधिया कर सकते हैं लेकिन मध्य प्रदेश का नेतृत्व नहीं कर सकते।
बता दें कि किसी जमाने में मप्र की सीएम सीट के दावेदार रहे प्रभात झा को इन दिनों सीएम हाउस की विजिटर्स चेयर भी नसीब नहीं हो पा रही है। भाजपा के ज्यादातर दिग्गजों ने प्रभात झा से किनारा कर लिया है। संघ के भीतर मजबूत संपर्कों के कारण प्रभात झा को उपाध्यक्ष का पद मिल गया, लेकिन शक्तियां अभी भी सीमित ही हैं।