
सचिव कृषि उपज मंडी समिति वारासिवनी द्वारा जारी नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि नियत समयावधि पर राशि जमा कर रसीद प्राप्त करे अन्यथा आपके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। यह उल्लेखनीय है कि ओमसांई भोजनालय के प्रो. विवेक ऐडे वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद वारासिवनी के पार्षद है।
वारासिवनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थित भोजनालय के कक्ष में जहां 50 आदमी बैठकर भोजन नही कर सकते वहां 1000 से भी अधिक किसानों को एक दिवस में भोजन कराना बताकर भोजन कूपन की आड में लाखों रूपये का भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। इतना ही नही शासकीय अवकाश के दिन जब मंडी बंद रहती है उस दिन भी भोजन कराया जाना बताया गया है।
इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार द्वारा उपसंचालक मध्यप्रदेश कृषि विपणन संघ जबलपुर को की गई थी जिसकी जांच कराये जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है।