
अत्यधिक सर्दी के कारण प्रात: कालीन पारी में लगने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त विद्यालयों का समय 21 दिसंबर से प्रात: 9 बजे निर्धारित किए जाने का आदेश जारी किया है.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि जितना समय सुबह बढ़ाया गया है, उतना ही समय आगे बढ़ाया जाए, ताकि अध्यापन का निर्धारित समय कम न हो. यह आदेश 21 दिसंबर से प्रात: कालीन कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यालयों पर लागू होगा. यह समय परिवर्तन 15 जनवरी तक के लिए किया गया है.