
14 दिसंबर को ललिता का अपने पति से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। प्रेम नारायण ने गुस्से में आकर ललिता से मारपीट कर दी थी। इस बात को लेकर ललिता ने मिट्टी तेल अपने ऊपर उडेल कर आग लगा ली थी। ललिता को नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
एसआई पाराशर का कहना है कि महिला ने बयान में पति के खिलाफ मारपीट करने की बात बताई है। उसके खिलाफ जल्द ही आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।