
मौके की नजाकत देख मंत्री माया सिंह ने गाड़ी रोकी और महिलाओं से बात कर उनका गुस्सा शांत करने की कोशिश की. इन महिलाओं का आरोप था कि नगर निगम में सफाईकर्मियों की भर्ती में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है. योग्यता होने के बावजूद उनके परिवार के किसी भी सदस्य को सफाईकर्मी के तौर पर नौकरी नही दी गई.
घेराव करने वाली महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद मंत्री माया सिंह ने महिलाओं को पूरे मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. मंत्री के आश्वासन के बाद घेराव कर रही महिलाओं का गुस्सा शांत हो सका.