
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जनपद कार्यालय मेें पदस्थ सहायक लेखा अधिकारी नंदकिशोर शर्मा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. हड़लायाकलां में रहने वाले शांतिलाल परमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. शांतिलाल परमार की दोनों बेटियों की शादी फरवरी 2016 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी.
योजना के प्रावधानों के तहत दोनों बेटियों के विवाह के लिए 15-15 हजार रुपए खाते में जमा करने के बाद शेष रकम 10-10 हजार की एफडीआर देनी थी. आरोप है कि एफडीआर देने के एवज में सहायक लेखा अधिकारी पांच से छह हजार रिश्वत की डिमांड कर रहा था. 10 महीने से परेशान शांतिलाल ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी.
शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायु्क्त एसपी दिलीप सोनी के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने शांतिलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.