शिवराज सिंह की कन्यादान योजना में भी घूसखोरी, लोकायुक्त का छापा

शाजापुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी कन्यादान योजना भी घूसखोरी का शिकार हो चुकी है। कन्याओं के विवाह में तो हर कोई क्षमतानुसार आर्थिक सहायता देता है परंतु निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए दी जाने वाली मामूली सी आर्थिक सहायता में भी सरकारी कर्मचारी घूस वसूल रहे हैं। 

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जनपद कार्यालय मेें पदस्थ सहायक लेखा अधिकारी नंदकिशोर शर्मा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. हड़लायाकलां में रहने वाले शांतिलाल परमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. शांतिलाल परमार की दोनों बेटियों की शादी फरवरी 2016 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी.

योजना के प्रावधानों के तहत दोनों बेटियों के विवाह के लिए 15-15 हजार रुपए खाते में जमा करने के बाद शेष रकम 10-10 हजार की एफडीआर देनी थी. आरोप है कि एफडीआर देने के एवज में सहायक लेखा अधिकारी पांच से छह हजार रिश्वत की डिमांड कर रहा था. 10 महीने से परेशान शांतिलाल ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी.

शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायु्क्त एसपी दिलीप सोनी के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने शांतिलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!