
इसके साथ ही उनका सामान भी जेल के बाहर ही रखवा लिया गया। इसके बाद जब उन्होंने जेल प्रशासन से इसके बारे में सवाल किए तो उन्हें नए नियम को लेकर जानकारी दी गई। इंदौर सेंट्रल जेल और जिला जेल के बाहर भी कैदियों के परिजन नए आदेश से आक्रोशित नजर आए।
बता दें कि जेल प्रशासन कैदियों के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं करता है। अत: कैदियों को सर्दियों में स्वेटर, स्वाद के लिए अचार इत्यादि सामग्री परिजन बाजार से लाकर उपलब्ध कराते हैं। परिजन मिलने आते हैं तो खाने पीने की थोड़ी चीजें ले आते हैं लेकिन अब सबकुछ प्रतिबंधित कर दिया गया है।