
इस संबंध में रांझी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया है कि 18 साल की किशोरी की सहेली नंदनी मरावी ने ललिता को नए मोबाइल का लालच देकर अपने दोस्त अंकुश के घर रांझी बुलाया था। ललिता जब अंकुश के घर पहुंची तो वहां पर पहले से मोहनिया निवासी मोनू पंडित मौजूद था। थोड़ी देर तक बातचीत के बाद ललिता को दो हजार रुपये का मोबाइल खरीदने का लालच देकर उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। उसी दौरान ललिता को दोनोंं के साथ कमरे में छोड़कर नंदनी दरवाजे पर बाहर से सांकल लगा कर चली गई।
MMS बनाने की धमकी दी
मोनू पंडित ने ललिता के साथ जोर-जबरदस्ती की, लेकिन जब ललिता ने विरोध किया तो अंकुश ने मोबाइल निकालकर उसका MMS बनाने की धमकी दी। उसके बाद अंकुश की मौजूदगी में मोनू ने ललिता के साथ रेप किया। ललिता की रिपोर्ट पर मोनू पंडित, अंकुश और नंदनी के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।