
हकीम होटल के मालिक जाबिर हुसैन ने साइबर पुलिस को बताया कि बीते दिनों राजधानी भोपाल में वॉट्स ऐप एवं फेसबुक पर एक चित्र श्रृंखला चल रही है। यह चित्र अज्ञात स्थान का है। चित्र में दर्शित पुलिस मध्यप्रदेश की नहीं है। चित्र में पुलिस अधिकारी के कंधे पर टीएसपी का बैच लगा है। हुसैन का कहना है कि देश के अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा मारी गई छापामार कार्रवाई में हकीम रेस्टॉरेंट का नाम इस्तेमाल कर होटल के नाम को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
हुसैन का कहना है कि वॉयरल हुए इस चित्र एवं गलत न्यूज को रोकने के लिए उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें जिस व्यक्ति द्वारा हकीम होटल के नाम का दुरुपयोग किया है, उसे पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।