
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर फाटक स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी झब्बूलाल, आज सोमवार सुबह जब मंदिर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पास में खून से सनी लाश दिखी। लाश देखकर पुजारी और आसपास के लोगों में सनसनी मच गई। पुजारी द्वारा तत्काल, डायल 100 को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे जहांगीराबाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। मृतक युवक की पहचान प्रीतम सिंह पिता नन्नू सिंह निवासी पिपलानी के रूप में हुई है। लाश देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को फेंका गया है। फिलहाल जहांगीराबाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।