
इसके अलावा अजहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए है। उन्होंने माजिद खान का भी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जिन्होंने इसी मेलबर्न ग्राउंड में 1972-73 में 158 रन की पारी खेली थी ।
वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ा
अजहर अली मेलबर्न में दोहरा शतक बनाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया है , जिन्होंने 2003-04 में 195 रनों की पारी खेली थी । मेलबर्न में दोहरा शतक लगाने वाले अजहर तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लेंगर और बिल लॉरी ने यह कारनामा किया था।