भोपाल। इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के स्टॉफ में पदस्थ नवनीत मोहन कोठारी के साथ 2001 बैच के छह अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। नरहरि, कोठारी के साथ इनमें बीएम शर्मा, एमबी ओझा, एनपी डेहरिया और आशुतोष अवस्थी शामिल हैं।
राज्य सरकार ने 2001 बैच के साथ 2004 तथा 2013 बैच के अधिकारियों की भी डीपीसी कर दी है। वर्ष 2004 बैच के अधिकारी अतिरिक्त सचिव बनेंगे। इसमें रघुराज एमआर, जॉन किंग्स्ले, लोकेश जाटव, एनएस परमार, एसएन शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, राजीव शर्मा, एमके शुक्ला, विनोद कुमार शर्मा व अल्का श्रीवास्तव शामिल हैं।
इस बैच के मधुकर आग्नेय और प्रकाश चंद जांगड़े के बारे में जांच प्रकरण विचाराधीन होने के कारण विचार नहीं किया गया। वर्ष 2013 बैच के अधिकारियों को सीनियर स्केल दिया जाएगा।