इंदौर पब में लड़की के लिए झगड़ पड़े भाजपा नेताओं के नशे में धुत बेटे

इंदौर। सारी दुनिया को धर्म, देशभक्ति और संस्कारों की शिक्षा देने वाले भाजपा नेता अपने बच्चों को संभाल नहीं पा रहे हैं। यहां देर रात F Bar & Kitchen, Vijay Nagar, Indore में भाजपा नेताओं के बेेटे एक लड़की के साथ डांस करने के लिए आपस में झगड़ पड़े। सत्ता का नशा हावी था इसलिए पुलिस भी बुला ली गई। बेचारी पुलिस भी दोनों नेतापुत्रों के बीच राजीनामा कराकर चली गई। कार्रवाई के दौरान करीब 100 युवक युवतियों को नशे में धुत अवस्था में हिरासत में लिया गया। 

शनिवार रात साढ़े तीन बजे एफ बार एन किचन में दो नेताओं के बेटे की पार्टी चरम पर थी। एक पार्षद का बेटा तो दूसरा भाजपा नेता का बेटा था। पार्टी में एक लड़की भी थी, जिसके लिए उनके बीच विवाद हो गया। दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए। उन्होंने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। पार्षद के बेटे ने बाहर निकलते ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम से इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम को वायरलेस सेट पर सूचना दी गई। एकाएक चारपंच गाड़ियां मौके पर पहुंची और पब में नशा कर रहे युवक-युवतियों को साथ थाने ले आई। नेताओं के बेटों से पूछताछ की गई। उनके परिजन भी आ गए। कुछ देर तक वहां राजनीतिक ड्रामा चला और फिर आपसी समझाइश के बाद राजीनामा हो गया। 

लसूड़िया टीआई ने बताया मामले में शिकायत के बाद पब पर छापा मारा था। नेताओं के बेटों से पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने झगड़ा होने की बात से इनकार कर दिया। शिकायत नहीं मिलने से किसी पर केस दर्ज नहीं किया। "प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता का बेटा होटल और पब में वीकेंड पर पार्टी रखता है। इसमें उसके दोस्त शामिल होते हैं। इससे पहले सयाजी होटल में भी विवाद हुआ था। वहां भी पुलिस पहुंची और फिर मामले को शांत कराया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!