
महिला तीन दिन पहले कलियर में जियारत के लिए गई थी। शुक्रवार रात 9 बजे महिला अली शाह की दरगाह से लौट रही थी, तभी रास्ते में दो युवक उसे उठाकर जंगल में ले गए। वहां बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।
गांववालों ने पीड़िता को पुलिस तक पहुंचाया। मौके से एक पर्स मिला था, जिसमें मुजफ्फर नगर के एक युवक की आईडी बरामद हुई थी। यह आईडी किसी आलम नाम के युवक की है।