
कमर्शियल टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह विभाग के एंटी एवेजन ब्यूरो जबलपुर में पदस्थ थे। घटना के वक्त असिस्टेंट कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उनके साथ थे। दीपक श्रीवास्तव ने बताया हम मैच खेलने सुबह साढ़े सात बजे मैदान पहुंचे थे। पहली इनिंग में धर्मेंद्र ने पूरे समय फील्डिंग की और आखिरी ओवर डाला। इसमें एक विकेट लिया। इनिंग ब्रेक होने पर सभी नाश्ते का इंतजार कर रहे थे।
धर्मेंद्र पीछे बैठे हुए थे। तभी वह अचानक गिर गए। देखा तो वे होश में नहीं थे। तत्काल उन्हें कार से बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। धर्मेंद्र तेज सांस ले रहे थे। मालवीय पेट्रोल पंप के पास उनके शरीर में तेज झटका हुआ। 15 मिनट में अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर उन्हें तुरंत आईसीयू ले गए, लेकिन दो घंटे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।