अपने जियो आॅफर को लाइफ टाइम फ्री करने के लिए क्या करें

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स को दिया जाने वाला वेलकम ऑफर मार्च 2017 को समाप्त हो जाएगा। इसकी जानकारी ट्राई ने दी है। वेलकम ऑफर के तहत कंपनी ने जिओ यूजर्स को 3 माह तक की फ्री सर्विस दी थी लेकिन बाद में इसे तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया। ऐसे में हम आपको ऐसा तरीका बता रहें है जिससे जिओ सिम के 4जी इंटरनेट और कॉलिंग को लाइफटाइम के लिए फ्री कर सकते हैं।

लाइफटाइम फ्री करने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें
पहले My Jio App को ओपन करें और यहां पर आपको वेलकम ऑफर की डेट दिखेंगी जो मार्च 2017 तक है।

इसके बाद My Jio App का पुराना वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल करें, हालांकि इसके लिए आपको पहले से मौजूद My Jio App को अनइंस्टॉल करना पड़ेगा।

अगर आप My Jio App का पुराना वर्जन डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो आप इसकी APK फाइल डाउनलोड करने की कोशिश करें|

इसके बाद एप को ओपन करें यहां एप आपसे अपडेट करने के लिए पूछेगा,  लेकिन इसे आप अपडेट ना करें ओर बैक जाएं।

अब फिर से एप को ओपन करके साइन इन करें। इसमें आप अपना जिओ सिम नंबर और पासवर्ड डालें।

ऐसा करने पर आपको अनलिमिटेड एक्सेस टू डिजिटल लाइफ टिल मैसेज मिलेगा, इसका मतलब आपके फोन में लाइफटाइम फ्री सर्विस शुरू हो चुकी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!