
बसंत प्रताप सिंह मुख्य सचिव मप्र शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार रमेश थेटे को आगामी आदेश तक विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मप्र मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।
इससे पहले थेटे ने जुलानिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रमेश थेटे ने बताया कि राधेश्याम जुलानिया ने उनके साथ जातिगत भेदभाव करने के अलावा उन अधिकारों का हनन किया है, जो उनके पूर्ववर्ती अधिकारियों को उनकी पदस्थापना से पहले हासिल थे। रमेश थेटे का कहना है कि शासन स्तर पर कई बार राधेश्याम जुलानिया की शिकायत की गयी, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया। इस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। रमेश थेटे का कहना है कि उन्होंने राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ Atrocity की धारा 1/9/8/13 के तहत मामला दर्ज कराने का शिकायती आवेदन हबीबगंज थाने में सौंपा है।