
किसान बगैर भोजन किये भूखे ही घर वापस चले गए। किसानो को घंटो इंतजार कराने के बाद विलंब से पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने कहा कि किसानों की मेहनत का ही नतीजा है कि भारत सरकार से लगातार चार वर्ष से मध्यप्रदेश को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये कृषि-कर्मण पुरस्कार मिल रहा है। जिला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल रौतेल ने की एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुपमती सिंह के विशिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहीं।
भूखे बैठे किसानो को समय पर भोजन न मिल पाने की बात जब किसान उप संचालक कृषि व किसान मेले के प्रभारी आशीष पाण्डेय से पूछी गई तो वह जबाव देने की जगह कैमरे से दूर भागते हुए दिखाई पड़े। कोई भी संतुष्ट जबाव नहीं दे सके। वहीं यह सम्मेलन चंद ही घंटो पर समेट लिया गया। जैसे ही प्रभारी मंत्री कार्यक्रम से गये वैसे ही कई विभागों के स्टाल समेटना शुरू हो गये और लगभग 4 बजे तक ही यह सम्मलेन वास्तविकता रूप से दिखाई दिया।