
चेन्नई में 142 करोड़
आयकर विभाग ने वेल्लोर से नए नोटों में 24 करोड़ रुपये नकदी जब्त की. नोटबंदी के बाद यहां अब तक 142 करोड़ रुपये से अधिक बेहिसाब संपत्तियां जब्त की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि वेल्लोर में एक कार से 2000 रुपये के नोटों में नकदी जब्त की गई. आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के लिए पिछले दो दिनों में चेन्नई में कई जगहों पर तलाशी के दौरान 142 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्तियां जब्त की, जिसमें 127 किलोग्राम सोना और नए नोटों में करीब 10 करोड़ रुपये शामिल थे.
तमिलनाडु में 200 करोड़
आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद देश में नये नोटों में सबसे अधिक नकदी तमिलनाडु में रेत खनन में शामिल एक समूह के आठ परिसरों में गुरुवार को छापा मारने के बाद जब्त की गई. समूह के पास पूरे तमिलनाडु में रेत खनन करने का लाइसेंस था. आठ परिसरों (छह आवासीय और दो कार्यालयों) में तलाशी ली गई.
सूरत में 76 लाख रुपये जब्त
पुलिस ने सूरत में शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों में 76 लाख रुपये जब्त किए और चार लोगों को हिरासत में लिया क्योंकि वे इस धन का स्रोत बताने में नाकाम रहे. सूरत पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने सचिन जीआईडीसी इलाके में क्लासिक कांप्लेक्स के निकट महाराष्ट्र के नंबर वाली एक कार रोकी और जांच के दौरान 2,000 रुपये के नए नोटों के 38 बंडल पाए, जिसका कुल अंकित मूल्य 76 लाख रुपये है.