केरल के मुख्यमंत्री का भोपाल में घेराव, उल्टे पांव लौटे पी विजयन

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने आए केरल के सीएम पी विजयन को यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं एवं अन्य हिंदू संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। केरल में हुई संघ प्रचारक की हत्या के मामले में हिंदुओं ने विरोध किया। इसकी सूचना मिलते ही होटल से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए मुख्यमंत्री पी विजयन वापस होटल लौट गए। केरल में इस साल 350 आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। 

मुख्यमंत्री पी विजयन को भोपाल के बीएसएस कॉलेज में मलयाली समाज के सम्मान समारोह में शामिल होना था. समारोह के पहले बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर जमा हो गए. केरल में हो रही आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की वजह से वो सीएम का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान केरल के मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए होटल से निकल गए थे. बीच रास्ते में विरोध की सूचना मिलने पर वह वापस लौट गए.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे, लेकिन पुलिस को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी तादाद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए जमा होंगे. प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए समारोह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर से 40 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!