इंदौर। सर्व ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 17 एवं 18 दिसंबर को एमआर 10 स्थित रंगून गार्डन पर होगा। इसमें प्रभावी परिचय देने वाली 20 युवतियों को सम्मानित किया जाएगा। अब तक देशभर से 6200 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।
सकल जिझौतिया ब्राह्मण समाज परिषद के पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि इसमें समाज के 51 संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रविष्टियों के लिए देशभर में 400 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। -