
हालांकि, बोर्ड ने अपने पत्र में केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का जिक्र नहीं किया है, लेकिन कहा है कि स्कूलों को अगले महीने से ऑनलाइन फीस लेना होगा।
एक स्कूल की डायरेक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड के फैसले को बेहतरीन करार दिया. वहीं एक अन्य स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इससे स्कूल के एकाउंट डिपार्टमेंट पर बोझ कम होगा।
जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अनमोल बदजाते ने कहा कि इस कदम से सरकार के नोटबंदी के फैसलो को समर्थन मिलेगा. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ नवंबर के बाद से ही कई स्कूल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।