सीबीएसई के सभी स्कूल कैशलेस

नईदिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कहा है कि एक जनवरी 2017 से सभी स्कूल कैशलेस मोड में काम करेंगे. बोर्ड के सेक्रेटरी जोसेफ एम्मानुएल ने प्रिंसिपल्स को भेजे गए पत्र में कहा है कि स्कूलों को कैशलेस तरीके से ही फीस लेनी चाहिए।

हालांकि, बोर्ड ने अपने पत्र में केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का जिक्र नहीं किया है, लेकिन कहा है कि स्कूलों को अगले महीने से ऑनलाइन फीस लेना होगा।

एक स्कूल की डायरेक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड के फैसले को बेहतरीन करार दिया. वहीं एक अन्य स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इससे स्कूल के एकाउंट डिपार्टमेंट पर बोझ कम होगा।

जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अनमोल बदजाते ने कहा कि इस कदम से सरकार के नोटबंदी के फैसलो को समर्थन मिलेगा. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ नवंबर के बाद से ही कई स्कूल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!