
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बालाघाट निवासी अमित सावरे एवं अभिषेक सराफ नाम के दो व्यक्ति बगैर नंबर के सफेद रंग की सूजुकी एक्सेस टू व्हीलर गाड़ी से जागपुरघाट षिव मंदिर के सामने दो-दो हजार रूपये के नये नोटो को लेकर कमीषन पर पुराने नोटो से बदलने जा रहे है। उक्त सूचना पर नाकाबंदी की गई जहां 2 युवक टू-व्हीलर गाड़ी से आते दिखाई जिन्हें रोककर उनकी गाड़ी चैक की गई तो उनकी डिक्की में नये नोट रखे हुये थे जिनसे पुछने पर ठीक ढंग से जवाब नही दे पाये जिन्हें आगे की पुछताछ के लिये कोतवाली थाना लाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने में पत्रकारवार्ता आयोजित कर पुरे मामले का खुलासा करते हुये बताया कि दोनों युवको से 2000 के नये नोटो के संबंध में पुछताछ जारी है इन लोगों के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में नोट कहा से लाई गई इसकी की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इन्कमटैक्स विभाग की टीम भी इनसे पुछताछ कर रही है। साथ ने नोटों के सीरियल नंबर के आधार पर बैंको से भी जानकारी ली लायेगी।