जिस अफसर को मुख्यमंत्री ने किया था सस्पेंड, उसी कुर्सी पर वो फिर वापस आ गया

सीधी। सामान्यत: सस्पेंड किए गए अधिकारियों को वापस उसी पोस्ट पर बहाल नहीं किया जाता और जब मामला गंभीर हो तो ऐसा कतई नही होता परंतु 200 से ज्यादा लोगों की मलेरिया के मौत का जिम्मेदार अधिकारी तत्कालीन सीएमएचओ व्हीबी सिंह वापस उसी कुर्सी पर आ जमे हैं। वो भी तब जबकि उन्हे सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सस्पेंड किया था। केवल इतना ही नहीं, इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर को भी हटा दिया गया था और सिविल सर्जन भी सस्पेंड हुए थे। 

बता दे की सितंम्बर 2011 से नवंम्बर 2011 तक मे दो सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौत मलेरिया के कारण हो गई थी। तब मुख्यमंत्री ने खुद सीधी आकर जायजा लेने के बाद सीएमएचओ सहित सिविल सर्जन को निलंबित कर दिया था तो कलेक्टर को हटा दिया था। 

चार साल तक अन्य जिलों मे रहने के बाद एक साल पहले फिर सीधी मे अपनी पदस्थापना कराने मे कामयाव हो गये थे। उन्हे सिविल सर्जन बना दिया गया था। वो लगातार वापस सीएमएचओ की कुर्सी पर जमने की कोशिश कर रहे थे। कलेक्टर लगातार श्री सिंह का विरोध कर रहे थे बावजूद इसके भोपाल मे अपनी पहुंच का उपयोग कर गुरूवार को फिर सीएमएचओं का आदेश कराने मे कामयाब हो गये है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!