नईदिल्ली। कालेधन के साथ भाजपा नेताओं के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। कई मामले सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। ताजा मामला पश्चिम बंगाल से आ रहा है। यहां एसटीएफ ने बीजेपी नेता मनीष शर्मा समेत सात लोगों को 33 लाख रुपए के नए नोट के साथ गिरफ्तार किया है। अजीब इत्तेफाक यह है कि जो पार्टियां नोटबंदी का विरोध कर रहीं हैं, उनके नेता कालेधन के साथ अभी तक नहीं पकड़े जा सके।
कोलकाता में एसटीएफ ने मनीष शर्मा समेत सात लोगों को 33 लाख रुपए के नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया। नए नोट 2000 रुपए के हैं। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। सभी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
मनीष शर्मा की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी ने भी सफाई दी है। बीजेपी ने कहा है कि मनीष को पार्टी को निकाल दिया गया है।