शिवराज ने कैलाश को इंदौर से भी बेदखल कर दिया

Bhopal Samachar
भोपाल। भाजपा में कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों को पार्टी में टिकने नहीं देते लेकिन शिवराज सिंह भी जिंदा कहां रहने देते हैं। वो इतने चुपके से अपने विरोधियों को राजनीति से बेदखल करते हैं कि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर, सरताज सिंह एवं प्रभात झा जैसे दिग्गजों समेत कई नाम हैं इस लिस्ट में। अब कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इसी लिस्ट में जुड़ गया है। इंदौर में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर लगने जा रहा है और कैलाश विजयवर्गीय समेत उनके किसी प्रिय पात्र का नाम मेजबानों में नहीं है। 

इंदौर में अरसे बाद पार्टी का प्रशिक्षण शिविर लगने वाला है। यह 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बिलकुल ही तवज्जो नहीं दी जा रही है। इससे पहले तक इंदौर में भाजपा के जितने भी आयोजन हुए मेजबानी और व्यवस्थाएं कैलाश विजयवर्गीय को ही दी गईं। इस बार पार्टी ने उन्हें बड़े नेता के तौर पर ही बुलाया है। इतना ही नहीं इंदौर में सक्रिय उनके किसी भी प्रिय व्यक्ति को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी गई। मतलब साफ है कि शिवराज सिंह न कैलाश विजयवर्गीय को पहले इंदौर तक सीमित किया था, अब इंदौर से भी बेदखल कर दिया है। 

दूसरी ओर खबर है कि कैलाश के समर्थक इस आयोजन की बागडोर अपने हाथ में रखना चाहते थे, लेकिन उनके उत्साह पर पानी फिर गया है। भाजपा संगठन ने किसी एक खास आदमी के हाथ से निकालकर पूरी व्यवस्था संभागों को सौंप दी है। ये प्रशिक्षण शिविर 19 दिसंबर से शुरू होगा। इस बार सभी नेताओं के रुकने का इंतजाम भी खुद ही करने को कहा गया है। इसके पहले जो आयोजन होते थे, वह पूरी तरह कैलाश समर्थकों की अगुवाई में ही होता था। कैलाश गुट के खास विधायकों को भी छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दे कर दूर कर दिया गया है। 

नर्मदा सेवा यात्रा में उमा भारती को बुलाया ही नहीं 
इससे पहले मध्यप्रदेश के एकदिनी दौर पर आईं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी उज्जैन में मीडिया से बातचीत में कहा था कि नर्मदा यात्रा में मुझे तो शिवराज सिंह ने बुलाया ही नहीं है। ऐसे में मैं खुद कैसे चली जाऊं। इससे पहले भी कई मौकों पर शिवराज ने उमा भारती से दूरी बना कर रखने की कोशिश की थी। पहले इस कोशिश में कैलाश का भी मूक समर्थन रहता था, लेकिन अब तो शिवराज ने कैलाश को भी ठिकाने लगाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!