नईदिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर फिर से हमला किया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझता. उल्टा इसने तो गरीबो के गले पर ही पैर रख दिया है. गरीब मर रहा है.
उन्होंने कहा कि पीआर निर्देशकों के सहारे देश नहीं चलता है. अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबों का दुख साझा कीजिये. याद रखिये, गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सका है.
इससे पहले रविवार को उन्होंने यूपी के बहराइच में प्रधानमंत्री की रैली के लिए भाजपा की फिजूलखर्ची पर सवाल उठाया था. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि थाईलैंड के फूलों में भारतीय फूलों से ज्यादा सुगन्ध है का? वे इतने पर ही नहीं रुकते और वे मोदी को कथित चायवाला भी कहते हैं और यह भी याद दिलाते हैं कि थाइलैंड से ये फूल उस आदमी की रैली में मंगाए गए जो आदमी Make in India का प्रवर्तक है. ऐसे आदमी के लिए विदेशी फूल?…तोहर भला हो.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की बहराइच रैली को लेकर इस आशय के आरोप और खबर समाचार सामने आए हैं कि इसमें मंच की सजावट के लिए विदेशों से फूल मंगवाए गए थे.