रायपुर। छोटी-सी बात पर यदि कोई मंत्री एक नहीं, तीन-तीन बार डांट खा जाए तो क्या कहेंगे इसे। अपने एकदिनी रायपुर के दौरे पर गये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सूबे के हेल्थ मिनिस्टर को फटकारा है। जब यह हुआ तो उस समय प्रदेश भाजपा के बड़े नेता और कई कैबिनेट मंत्री भी वहां मौजूद थे। हम आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या था।
साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में जाने के पहले जब प्रदेश भाजपा कार्यालय में नानाजी देशमुख लाइब्रेरी के उद्घाटन के मौके पर शाह ने एक नहीं, तीन-तीन बार रोका-टोका। लाइब्रेरी के उद्घाटन के मौके पर सूबे के हेल्थ मिनिस्टर अजय चंद्राकर ने अमित शाह से किताब पढ़ते हुए फोटो खिंचवाने का आग्रह किया था। इस पर शाह ने कहा- अधिक एक्साइटेड नहीं होएं।
इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के माल्यार्पण के मौके पर भी जब चंद्राकर उनके और कैमरे के बीच आए तो वहां भी उन्होंने उनको झिड़का। इसके बाद जब वे एक-एक कर भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम ले रहे थे तब भी शाह ने टोका।
इस तरह एक ही दिन में कुछ घंटों के भीतर तीन बार वे अमित शाह की नाराजगी के शिकार बने। इसकी चर्चा कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं के बीच चल रही है। इस मौके पर सीएम भी थे और उन्होंने मंत्री को समझाने की कोशिश भी नहीं की।