झारखंड से एक बार फिर भूख से मौत की खबर आयी है. रविवार को हजारीबाग के कटकमसांडी ब्लॉक के सारूगारू कला गांव में 40 साल के इंद्रदेव माली की मौत हो गई. इंद्रदेव माली के घर तीन दिन से चूल्हा नहीं जला था और घर में अनाज का एक दाना तक नहीं था.
सूचना मिलने पर मुखिया आरती देवी इंद्रदेव के घर पहुंची. मृतक की पत्नी ने बताया कि तीन दिन से घर में खाना नहीं बना था. इससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि इंद्रदेव पीपीएल कार्डधारी था जिसे बाद में हेल्थ कार्ड में तब्दील कर दिया गया था. उसे दो माह से सरकारी सहायता के तहत मुफ्त मिलने वाला अनाज भी नहीं मिल रहा था. मुखिया ने मामले की सूचना डीसी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ आदि को दी.
इंद्रदेव की पत्नी को तत्काल पचास किलो चावल और एक हजार रुपए दिए गए. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 25 हजार रुपए नकद, प्रधानमंत्री आवास और विधवा पेंशन देने का भी आश्वासन दिया गया. इंद्रदेव के तीन बच्चे हैं जिनका सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने की बात भी की गई.