नई दिल्ली। आपने देखा होगा कि जब किसी कंपनी में काम करके कर्मचारी बाहर निकलते हैं तो गेट पर सिक्योरिटी स्टाफ उनकी तलाशी लेते हैं कि कहीं कोई कर्मचारी किसी तरह का कोई कीमती सामान तो छुपाकर नहीं ले जा रहा।
तलाशी के नाम पर अश्लील व्यवहार
यहां तक तो ठीक है लेकिन अगर किसी जगह महिला कर्मचारियों की तलाशी उनके कपड़े उतरवाकर पुरुष लें तो सुनकर आपको कैसा लगेगा। जी हां ये सच हैं। रूस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पन्ना की एक खान में काम करने वाली महिलाओं ने बताया है कि काम के दौरान पुरुष सिक्योरिटी गार्ड कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी लेते हैं। महिलाओं के मुताबिक उनकी तलाशी इसलिए ली जाती है कि कहीं हम कोई कीमती धातु ना चुराकर ले जाएं लेकिन तलाशी के नाम पर पुरुष सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ अश्लील व्यवहार करते हैं।
शरीर से उतरवा दिया जाता है एक-एक कपड़ा
महिलाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि तलाशी के दौरान उनके कपड़े उतरवाकर उन्हें ठंडे फर्श पर खड़ा कर दिया जाता है। जिस कमरे में उनकी तलाशी ली जाती है, उसकी खिड़कियां भी टूटी हुई हैं।
स्थानीय मीडिया से महिलाओं ने बताया कि काम के बीच में से ही किसी भी महिला को बुलाकर उसकी तलाशी ली जाती है। तलाशी के लिए उनके शरीर से एक-एक कपड़ा उतरवा दिया जाता है।
तलाशी के दौरान महिलाओं से अश्लील सवाल
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान महिलाओं से अश्लील सवाल पूछे जाते हैं। विरोध करने पर महिलाओं को धमकी भी दी जाती है। यह सबकुछ 2006 से चल रहा है। इतना ही नहीं कोई भी कर्मचारी 10 मिनट से ज्यादा टॉयलेट में नहीं बिता सकता। अगर किसी कर्मचारी को टॉयलेट में ज्यादा समय लगता है तो उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
मानवाधिकार आयोग से की शिकायत
महिलाओं ने बताया कि काम करने के लिए जो ड्रेस मिलती है उसमें कोई जेब नहीं है। इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, फिर इस तलाशी की क्या जरूरत है। हालांकि खान में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों की भी सिक्योरिटी स्टाफ इसी तरह तलाशी लेता है लेकिन उनके साथ किसी तरह का कोई खराब व्यवहार नहीं होता। महिलाओं ने इस मामले में मानवाधिकार आयोग और राज्य श्रम निरीक्षण टीम से शिकायत की है।