डायरेक्टर ने ​रेप किया, प्रोड्यूसर के सामने न्यूड करके भेजा

पटना। एक फिल्म डायरेक्टर ने महिला मॉडल से फिल्म में काम दिलाने के नाम पर रेप किया और दूसरों के पास भी भेजा। मॉडल ने दुष्कर्मी फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ ठाणे में एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद मुंबई पुलिस ने छपरा के नगरा गांव निवासी डायरेक्टर अरहान अख्तर उर्फ नसीम अख्तर को धर दबोचा।

मॉडल ने मुंबई के ओशिवरा थाने में 6 जुलाई 2016 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस दर्ज होते ही अरहान मुंबई छोड़कर फरार हो गया था। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार के सारण जिले में छुपकर रह रहा है। इसके बाद मुंबई पुलिस आई और सारण पुलिस की मदद से छापेमारी की।

मॉडल ने सुनाई दर्द भरी दास्तां
फिल्म दिलाने के नाम पर मॉडलों के साथ रेप कराने के इस मामले का खुलासा अगस्त में तब हुआ था जब एक पीड़िता सबके सामने आई थी। अख्तर खुद को फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों का करीबी बताता था। इसके दावे को सच मान मुंबई की एक मॉडल इसके संपर्क में आ गई थी।

मॉडल को अख्तर ने बताया कि वह करोड़ों रुपए के बजट वाली फिल्म बना रहा है। इसमें शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इमरान खान काम कर रहे हैं। अख्तर ने मॉडल को झांसा दिया कि उसे इमरान खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का रोल मिलेगा। न्यू कमर होने के नाते मॉडल को यह बहुत बड़ा अवसर लगा। उसने तुरंत फिल्म में काम करने के लिए हां बोल दिया।

अख्तर ने मॉडल से कहा कि आप जानती हैं कि इंडस्ट्री में कैसे काम होता है। आपको थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। फिल्म मिलने की लालच में मॉडल इसके लिए तैयार हो गई। मॉडल को 10000 रुपए एडवांस और फिल्म में काम करने पर 10 लाख रुपए मिलना तय हुआ।

अख्तर ने मॉडल को बताया कि लखनऊ में फिल्म के लिए ऑडिशन हो रहा है वहां फिल्म में पैसा लगाने वाले प्रोड्यूसर आएंगे आपको जाना पड़ेगा। मॉडल लखनऊ गई तो उसे एक प्रोड्यूसर से मिलाया गया और कहा गया कि फिल्म करनी है तो इसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने होंगे। मॉडल ने वैसा ही किया।

अख्तर ने मॉडल को फिर से दूसरे शहर जाने को कहा और वहां भी उसे दूसरे प्रोड्यूसर के साथ संबंध बनाने पड़े और एक प्रोड्यूसर के पास न्यूड होकर जाना पड़ा। इस दौरान मॉडल को लगने लगा कि उसके साथ धोखा हो रहा है। उसने अख्तर के खिलाफ फिल्म दिलाने के नाम पर रेप कराने का केस दर्ज करा दिया और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने चालबाज डायरेक्टर को गिरफ्तार किया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!