
घटना हबीबगंज इलाके के अरेरा कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की मां आरोपी राहुल गोस्वामी जो पेशे से एमआर है, के घर में खाना बनाने का काम करती है। चार दिन पहले जब राहुल गोस्वामी की पत्नी दिल्ली स्थित अपने मायके गई हुई थी। आरोपी ने नाबालिग को घर पर खाना बनाने के बहाने बुलाया और उसके साथ रेप किया।
बदनामी के डर से नाबालिग ने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी। इधर आरोपी राहुल खुद थाने पहुंचा और नाबालिग पर घर में चोरी करने का आरोप लगाने लगा। पुलिस ने मामले की जांच कर नाबालिग को थाने बुलाया, तो पूछताछ में रेप की घटना का खुलासा हुआ। हबीबगंज थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि, नाबालिग के बयान और मेडिकल कराने के बाद आरोपी राहुल पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के समय आरोपी की पत्नी दिल्ली स्थित मायके गई थी।