बैतूल। प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही सम्मलेन के तहत यहां चल रही सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाइव आमसभा में शराबियों ने जमकर हंगामा मचाया। सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज एक युवती नशे में टल्ली होकर आई और मंच पर चढ़कर हंगामा करने लगी। वहीं मंच के नीचे दूसरा शराब आराम से धूल चाटते हुए सीएम का सीधा प्रसारण देख रहा था।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का टीवी चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण हो रहा था। इस दौरान शराब के नशे में धुत एक महिला मंच पर पहुंच गई और हंगामा मचाने लगी। महिला को मंच से नीचे उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
शराबी महिला अपना परिचय पत्र नहीं बनने से गुस्साई हुई थी और अपना गुस्सा ज़ाहिर करने के लिए उसने इस तरह हंगामा खड़ा किया। वही मंच के नीचे भी एक शराबी युवक लेटा हुआ था, जिसे पुलिस ने किसी तरह कार्यक्रम स्थल से बाहर किया। पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ की महिला बैतूल की ही रहने वाली है।