8 माह पहले ब्याह कर लाए थे, दंराता से सिर के टुकड़े कर डाले

उदयगढ़ (आलीराजपुर)। उदयगढ़ पुलिस थाना क्षैत्र के ग्राम बडी वेगलगांव में चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी नवविवाहीता पत्नी की दंराता मार कर दर्दनाक हत्या कर दी। आठ माह पहले ही ग्राम बडी वेगलगांव के मगनसिंह (23) के साथ राधाबाई (21)का विवाह हुआ था।

जानकारी के अनुसार ग्राम बडी वेगलगांव के जमरा फलिया निवासी मगनसिंह का बुधवार शाम को उसकी नवविवाहिता पत्नी राधाबाई से विवाद हुआ। चरित्र शंका से उपजा विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर मगनसिंह ने राधाबाई पर दंराते से वार कर दिया। दंराता राधाबाई के सिर में लगा और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। वारदात के बाद आरोपी पति मोके से भाग निकला वहीं मृतका की ननद नानकी कैकु की सूचना पर उदयगढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिती बन गई। रातभर पुलिस बल वहां तैनात रहा। गुरुवार को स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शव परीक्षण के दौरान भी विवाद वाली स्थिती बन गई। राधाबाई के परिजनों ने आरोपी पक्ष से हर्जाने के तौर पर पांच लाख रुपए की मांग करते हुए रुपए मिलने तक शव नहीं उठाने की धमकी दी। थाना प्रभारी एमएस नायक की समझाइश के बाद वे बमुश्किल माने और राधाबाई के शव को अंतीम संस्कार के लिए ले जाने को तैयार हुए। थाना प्रभारी मोतीसिंह नायक ने बताया कि एहतियात के तौर पर आरोपी मगन एवं मृतका राधाबाई के परिजनो पर नजर रखी जा रही है। फरार आरोपी मगन की तलाश में पुलिस दल को भेजा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!