
दिसंबर के वेतन में 132 प्रतिशत डीए मिलेगा। वित्त विभाग ने बुधवार को कैबिनेट के फैसले के मद्देनजर सात प्रतिशत डीए बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा बजट में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लिए वित्तीय प्रावधान नहीं है। पांच माह का डीए देने के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष में इंतजाम किया जाएगा। ये राशि मई में अधिकारियों-कर्मचारियों के खातों में जमा कराई जाएगी।