कोलकाता। आपके फेसबुक पर कोई फ्रेंडशिप की रिक्वेस्ट आती है, तो आप उसे ऐसे ही एक्सेप्ट कर लेते होंगे। मगर, एक शख्स ऐसा भी है, जो फ्रेंड बनाने के लिए 500 चार्ज करता है। दो महीने बाद आपको उनके साथ जुड़े रहने के लिए फिर से 500 रुपए देने होंगे।
आज बंगाल की युवा पीढ़ी की प्रेरणा बन चुके इस शख्स का नाम है सिलाजीत मजूमदार। दरअसल, यह कोई आम इंसान नहीं हैं। वह रॉकर, सिंगर, एक्टर और कवि हैं, जो 90 के दशक में गिटार उठाकर बंगाली युवा धड़कनों की आवाज बन गए।
वह बताते हैं कि फैन्स से पैसे लेना उन्होंने अचानक शुरू नहीं किया है। इससे पहले ऑटोग्राफ के लिए 10 रुपए चार्ज करता था। मजूमदार इन पैसों से नौका नाम का चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं, जो बंगाल के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है।
साल 2012 में स्थापित इस ट्रस्ट के बारे में मजूमदार कहते हैं कि भगवान की कृपा से हम इन गरीब और वंचित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला पा रहे हैं। हम चैरिटी के माध्यम से इन बच्चों के लिए लगातार काम करना चाहते हैं।
इतना ही नहीं अन्य सेलेब्रिटीज के उलट मजूमदार से मिलना बहुत आसान है। कोलकाता के गरिया में स्थित उनके आवास ‘Antenna' का दरवाजा हर उस शख्स के लिए खुला है, जो मजूमदार से कुछ सीखना चाहता है।