जबलपुर। पाटन से 8 किमी दूर ननवारा गांव में चोरी की बिजली से रोशन हो रहे घर का कनेक्शन काटने पहुचे अफसरों की जान पर बन आई। आरोपी ने गांव के आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ अफसरों को घेरकर उन पर लठियां बरसानी शुरू कर दीं। मारपीट के दौरान अफसर भाग न सकें इसलिए आरोपियों ने उनकी गाड़ी की चाबी भी छीन ली। अप्रत्याशित हमले में लहूलुहान बिजली विभाग के अफसरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और लिफ्ट लेकर पाटन थाने पहुंचे। पुलिस ने अफसरों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। उधर, घटना के विरोध में बिजलीकर्मियों ने कई घंटे तक इलाके की बिजली बंद रखी।
मंगलवार सुबह नुनसर के करीब ननवारा गांव में महेन्द्रसिंह लोधी के घर चोरी से बिजली जलाए जाने की सूचना अफसरों को मिली थी। इस पर डीई मुकेश सिंह, एई जन्मेजय सिंह, जेई अमित त्रिपाठी व अन्य स्टाफ कार्रवाई के लिए जीप से गांव पहुंचा था। अफसरों के मुताबिक करीब 40 हजार रुपए के बिजली का बिल बकाया होने के कारण महेन्द्र के घर का कनेक्शन काटा गया था। दोबारा लाइन जुड़ी होने की सूचना पर वे जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान महेन्द्र सिंह ने सात-आठ साथियों के साथ बिजली विभाग के अमले को घेर लिया। सभी लाठियों से लैस थे। अफसर आरोपियों के इरादे भांप पाते इससे पहले ही आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि अफसरों को संभलने का मौका नहीं मिला। मारपीट में कई अफसर लहूलुहान हो गए। अफसरों ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। इसी बीच मुकेश सिंह किसी तरह बचकर गांव की सड़क तक आए और एक वाहन से लिफ्ट लेकर पाटन थाने पहुंचे। मुकेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बिजली विभाग के अफसरों का आरोप है कि घटना की शिकायत के काफी देर बाद भी पुलिस गांव नहीं पहुंची थी। घटना में घायल अफसरों को इलाज के लिए जबलपुर लाया गया है।
घटना के विरोध में ठप की आपूर्ति
बिजलीकर्मियों ने इस घटना के बाद क्षेत्र की सप्लाई ब्रेक कर दी। इससे घंटों लोग बिना बिजली के ही रहे। शाम को भी कई जगह बिजली चालू नहीं की गई। इस संबंध में एसई एसके पांडे ने कहा कि आरोपी पहले से 307 का आरोपी है। वह फरार चल रहा है।
आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
मप्र विमं तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेन्द्र श्रीवास्तव ने मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। संघ के जेके कोष्टा, रामशंकर, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, विनय ठाकुर आदि ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।