
मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली रोली (बदला नाम) ने अपने पति और 4 दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। रोली का कहना है, 26 दिसंबर को मेरा पति महिपाल अपने 4 दोस्तों के साथ घर आया था। पहले उसने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद मुझसे दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए कहने लगा। मना करने पर मारपीट कर उसने मुझे दोस्तों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया।
मैं चीखती चिल्लाती रही, लेकिन बेरहम पति को तरस नहीं आया। उसके चारों दोस्तों ने मेरे साथ गैंगरेप किया और पति बाहर बैठा मेरी आवाज सुनता रहा। ये पहली बार नहीं था, एक साल पहले मेरी शादी हुई थी। कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा। बाद में महिपाल मुझपर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना चुका है, लेकिन मैं मौके से भाग जाती थी। इस बार मैं भाग न सकी और इज्जत गवां बैठी। भगवान ऐसा पति किसी को न दे।
कई दिनों से चल रही थी कहासुनी
एसपी देहात डॉ. धर्मवीर सिंह का कहना है, महिला की तहरीर पर पति और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि पति और पत्नी के बीच काफी दिनों से कहासुनी चल रही थी। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी महिपाल और उसके दोस्त फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। रोली का मेडिकल भी करवाया गया है।